Tuesday, 11 August 2020

Filled Under:

Indian National Movements In Chhattisgarh ~ भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन

Ravishankar Shukla - Wikipedia
भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन 



* 1889 में बम्‍बई अधिवेशन
* 1900 में माधव राव सप्रे द्वारा पेण्‍ड्रा रोड बिलासपुर  से छ.ग. की प्रथम पत्रिका छ.ग. मित्र का प्रकाशन हुआ।
* 1905 को पं. सुन्‍दरलाल शर्मा द्वारा समित्र मण्‍डल का गठन किया गया।
* 1960 - छ.ग. में कांग्रेस की स्‍थापना हुई और पं. सुन्‍दरलाल शर्मा ने कांग्रेस की सदस्‍यता गहण की।
* 1907 सूरत अधिवेशन
कांग्रेस का गरम दल एवं नरम दल में विभाजन हुआ।
छ.ग. में नरम दल में शामिल हुए - पं. सुन्‍दरलाल शर्मा, डॉ. शिवराम मुंजे, केलकर
छ.ग. में गरज दल में शामिल हुए - माधवराव सप्रे, पं. रविशंकर शुक्‍ल, दादा साहब खापड़े
* 1907 देश की प्रथम छात्र हड़ताल
स्‍थान - नांदगाॅव स्‍टेट हाई स्‍कूल
नेतृत्‍वकर्ता - ठा. प्‍यारेलाल
* 1908 - स्‍वदेशी आंदोलन के समय तिलक जी के द्वारा लिख गए 'केसरी' (मराठी भाषा) का माधवराव सप्रे ने हिन्‍दी में अनुवाद किया।
* 1909 - सरस्‍वती पुस्‍तकालय की स्‍थापना की गई-
स्‍थान - राजनांदगांव
स्‍थापनाकर्ता - ठा. प्‍यारेलाल सिंह
उद्देश्‍य - राजनांदगाव के निवासियों में राष्‍ट्रीय भावना उत्‍प्रेरित करना।
* 1912 - पं. रविशंकर शुक्‍ल ने कान्‍यकुब्‍ज सभा की स्‍थापना करना।
* 1915 - को रायपुर के टाउनहाल में 300 मालगुजारों का सम्‍म्‍ोलन हुआ।
* 1916 - होमरूल आंदोलन - भारत में बालगंगाधर तिलक ने आयरलैंड से प्ररित होकर भारत में होमरूल आंदोलन शुरू किय। इसके  अंतर्गत संपूर्ण भारत में होमरूल लीग की स्‍थापना की गइ।
छ.ग. में होमरूल लीग की स्‍थापना
 बिलासपुर - ई. राघवेन्‍द्र राव
रायपुर - पं. रविशंकर शुक्‍ल
दुर्ग - घनश्‍याम सिंह गुप्‍त
राजनांदगांव - ठा. प्‍यारेलाल सिंह

* 1918 - पं. सुन्‍दलाल शर्मा का जनेऊ कार्यक्रम, उरांव विद्रोह, अखिल भारतीय कांग्रेस सम्‍मेलन - सी. एम. ठक्‍कर, ई. राघवेन्‍द्र राव ने सदस्‍यता ग्रहण किया।

* 1919 - रोलेक्‍ट एक्‍ट - रायपुर से - रविशंकर शुक्‍ल, माधवराव सप्रे, महंत लक्ष्‍मीनारायण
बिलासपुर से - ई. राघववेन्‍द्र राव, ठा. छेदीलाल, वामनराव लाखे, यदुनंदन प्रसाद, शिव दुलारे आदि ने काले वस्‍त्र धारण किये।

* 1920 - खिलाफत आंदोलन
रायपुर से हिन्‍दु नेता - पं. रविशंकर शुक्‍ल व मुस्लिम नेता - असगर अली ने इस आंदोलन का नेतृत्‍व किया।
बिलासपुर - से वजीर खॉ, अकबर खॉ और हकिम खॉ ने नेतृत्‍व किया।

* 1920 - कंडेल नहर सत्‍याग्रह
स्‍थान - कांडेल, धमतरी
नेतृत्‍वकर्ता - पं. सुन्‍दरलाल शर्मा
सहयोगी - छोटेलाल श्रीवास्‍तव, नारायणराव मेघावाले
कारण - सिंचाई कर के विरोध में
समय - जुलाई 1920

* 1920 - गांधी जी का प्रथम छ.ग. अागमन
20 दिसंबर 1920 को महात्‍मा गांधी मौलाना शौकल अली के साथ रायपुर आए।
उद्देश्‍य - कंडेल नहर सत्‍याग्रह(धमतरी) में भाग लेने हेतु।
परिणाम - गॉधी जी के छ.ग. आने के पूर्व ही अंग्रेजो ने सिचाई कर वापस ले लिय।

* 1920 - BNC MILL बंगाल नागपुर काॅटन मिल मजदूर हड़ताल
छ.ग. की प्रथम सबसे बड़ी मजदूर हड़ताल।

0 comments:

Post a Comment